Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां हुईं तेज

निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां हुईं तेज

बैठक में नवनियुक्त पीसीसी सदस्यों का हुआ जोरदार स्वागत
हर वार्ड, हर नगर पंचायत-नगर पालिका, नगर निगम सदस्य खड़े करेगी पार्टी
मेयर के लिये जल्द से जल्द होगा आवेदनों पर मंथन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी हर वार्ड हर नगर पंचायत से लेकर नगर पालिका सदस्य खड़े करेगी। मेयर के लिये जल्द से जल्द आवेदनकर्ताआंे में चयन कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने संयुक्त रूप से कहा पार्टी हर निगम वार्ड, पंचायत सदस्य, पालिका सदस्य पर एवं अध्यक्ष व मेयर पदों पर मजबूत प्रत्याशी उतारेंगे। जनता आज के भाजपा शासन से त्रस्त है, दु,खी है। आर्थिक रूप से कमर टूटी पड़ी है। लोग कांग्रेस को पुनः चाह रहे हैं। सभी चुनावों में लड़ने वाले प्रत्याशी 25 अक्टूबर 2017 तक आवेदन करें। इससे पूर्व नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्यों का स्वागत हुआ। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य रामनिवास यादव एवं बाबूराम निशंक ने संयुक्त रूप से कहा कांग्रेस को हर घर में चाहने वाले पहले से लाने का सोच रही है। कार्यकर्ता सिर्फ कांग्रेस की कामयाबी एवं भाजपा की विफलता को लोगों तक पहुंचाएं। पीसीसी महिला सदस्या कुसुम दिवाकर एवं स्नेहलता बबली ने संयुक्त रूप से कहा पार्टी नेतृत्व के बिना गठबन्धन चुनाव लड़ने पर धन्यवाद दिया। कहा चुनाव में महिला शक्ति पूर्णतः अपनी कांग्रेस पार्टी को ला कर अच्छे दिन लायेगी। प्रवक्ता अजय शर्मा और नुरूलहुदा लाला राईन गांधी ने कहा कि भाजपा के जमाने में खाने के बिस्कुट पर 18 प्रतिशत जीएसटी प्रदान कर पेट करेंगे वहीं सोने के बिस्कुट जो रहीसों के लिये होते पर मात्र तीन प्रतिशत जीएसटी लागू किया है। विदेशी कार सस्ती करने वाली सरकार उखाड़ फेंकने के लिये हम जैसे सभी लोग चुनाव लड़ेंगे।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष शिकोहाबाद विवेक चड्डा, नगर अध्यक्ष रामनाथ्ज्ञ यादव, पीके पाराशर, चांद कुरैशी, क्षेत्रपाल यादव, मुन्ना सिद्दीकी, शोएब सिद्दीकी, मिर्जा मुजफ्फर वेग, थान सिंह यादव, राजीव श्रोतीय, अभिनय यादव, राजवीर सिंह यादव, डा. सुरेश कौशल, सन्त शरण जैन, सोमेश यादव, मधु यादव, योगेंद्र सिंह सिसौदिया, नौशाद कुरैशी, राजेश शर्मा, आसिफ सिद्दीकी, इमरान कुरैशी, पीसीसी सदस्य सुबूर अली, राजेंद्र वशिष्ठ, मोहम्मद युसूफ, मोहम्मद असरफ, पीसीसी मयंक गोयल, सतेंद्र यादव, नसीब सिद्दीकी, मोहम्मद उजैफा, अजय यादव, राजेश दिवाकर, राजवीर सिंह यादव, पुस्कर यादव आदि उपस्थित रहे।